COVID-19 Vaccination: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा, राज्य में टीकाकरण की गति में आई तेजी
महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गत कुछ दिनों में टीकाकरण की गति बढ़ाई है. यह दावा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य के 61वें स्थापना दिवस पर शनिवार को लोगों को संबोधित करते हुए किया.
मुंबई, 1 मई : महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गत कुछ दिनों में टीकाकरण (Vaccination) की गति बढ़ाई है. यह दावा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Kosari) ने राज्य के 61वें स्थापना दिवस पर शनिवार को लोगों को संबोधित करते हुए किया. कोश्यारी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार महामारी पर नियंत्रण करने के प्रयासों के साथ-साथ विकास की गति को भी बनाए रखने के लिए काम कर रही है.
दूरदर्शन और आकशवाणी पर प्रसारित संबोधन में कोश्यारी ने कहा, ‘‘विकास की गति बनाए रखने के साथ-साथ सरकार समाज के दबे -कुचले एवं हाशिये पर रह रहे लोगों, महिलाओं और किसानों के लिए न्याय सुनिश्चित करने को भी प्रतिबद्ध है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार पिछले डेढ़ साल से महामारी को नियंत्रित करने के साथ-साथ विकास की गति भी कायम रखने के लिए काम कर रही है.’’ यह भी पढ़ें : COVID-19 Vaccines: गौतम बुध नगर जनपद में कोविड-19 की दूसरी खुराक के लिए हो रही है परेशानी
कोश्यारी ने कहा, ‘‘पिछले 15 महीने से हम एकजुट होकर महामारी से लड़ रहे हैं और इसे नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. हालांकि, कुछ दिनों में मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है. सरकार ने टीकाकरण की गति बढ़ाई है.’’ कर्नाटक और महाराष्ट्र के सीमा विवाद पर राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे को उच्चतम न्यायालय में सुलझाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने सभी नागरिकों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने और एकजुट होकर कोरोना वायरस को हराने की अपील की.