Maharashtra: भिवंडी में ईंधन में मिलावट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

ठाणे (महाराष्ट्र), 29 दिसंबर : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में पुलिस ने ईंधन में मिलावट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 80 लाख रुपये से अधिक का ईंधन भंडार जब्त किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि नरपोली पुलिस ने मंगलवार को पूर्णा में एक औद्योगिक परिसर पर छापा मारा और केरोसिन तेल एवं डीजल की मिलावट में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया.

उन्होंने कहा कि परिसर से कई टैंक और टैंकरों में जमा 83.03 लाख रुपये के मिलावटी ईंधन का भंडार जब्त किया गया है.अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और आवश्यक वस्तु अधिनियम, पेट्रोलियम अधिनियम, पेट्रोलियम उत्पाद अधिनियम एवं अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने को कहा

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने बिना परमिट के बैरल और भूमिगत टैंक में अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री जमा की थी. अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने मिलावटी केरोसिन तेल और डीजल का निर्माण किया और इसे खुदरा और थोक ग्राहकों को बेचा. उन्होंने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.