देश की खबरें | महाराष्ट्र : डोम्बिवली में चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे में एक महिला के दबे होने की आशंका

ठाणे (महाराष्ट्र), 15 सितंबर महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोम्बिवली इलाके में शुक्रवार को चार मंजिला रिहायशी इमारत गिरने से उसके मलबे में कम से कम एक महिला के दबे होने की आशंका है।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि प्राधिकारियों ने पहले ही इमारत को ‘‘खतरनाक’’ घोषित किया हुआ था।

उन्होंने बताया कि डोम्बिवली पूर्व के आयरे गांव में स्थित इमारत ‘आदिनारायण भवन’ शाम को ढह गयी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यह एक अवैध इमारत थी और कल्याण डोम्बिवली नगर निगम (केडीएमसी) ने पहले ही इसे खतरनाक करार दिया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार मलबे में एक महिला के दबे होने की आशंका है।’’

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी और स्थानीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया।

नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि केडीएमसी आयुक्त भाऊसाहेब दांगडे भी राहत एवं बचाव अभियान पर नजर रखने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)