Maharashtra: चोर होने के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर जान लेने के आरोप में चार गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने चोर होने के संदेह में कोलकाता के रहने वाले 35 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीट कर जान लेने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

(Photo : X)

ठाणे, 30 जुलाई : महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने चोर होने के संदेह में कोलकाता के रहने वाले 35 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीट कर जान लेने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुंब्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल शिंदे ने बताया कि पीड़ित का शव 24 जुलाई को ठाणे के दीवा इलाके में झाड़ियों में मिला था.

उन्होंने कहा ‘‘पीड़ित की पहचान कोलकाता निवासी शौविक गौर श्रीमणि के तौर पर हुई है. पोस्ट मार्टम से पुष्टि हुई कि श्रीमणि कि मौत बेतहाशा पिटाई के कारण हुई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.’’ पुलिस ने पाया कि पिछले बुधवार को सुबह करीब पांच बजे पीड़ित मुंब्रा में एक कार वॉशिंग सर्विस सेंटर के पास गया था जहां पहले से मौजूद चार लोगों ने चोर होने के शक में उसकी पिटाई शुरू कर दी. अधिकारी ने बताया कि चारों लोगों ने श्रीमणि को जबरदस्ती एक ऑटोरिक्शा में बैठाया और उसे फिर से बेरहमी से पीटा. इसके बाद उन्होंने उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया. यह भी पढ़ें : Wayanad Landslide: केरल में भूस्खलन में मृतक संख्या बढ़कर 57 हुई

पुलिस जांच दल ने विभिन्न सुरागों के आधार पर चारों आरोपियों का पता लगाया. उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों की पहचान सुल्तान महमूद शेख, रितेश राजेंद्र प्रसाद राजभर, आकाश शरद भोईर (सभी की उम्र 28 साल) और जितेश भोईर (30) के रूप में की गई है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\