Lightning Strike Kills Five: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

हिन्दी. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में चार स्थानों पर पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Photo Credits: Pixabay

चंद्रपुर, 26 जुलाई:  महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में चार स्थानों पर पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी अधिकारियों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला घायल हो गयी है. यह भी पढ़े: Lightning Strike Kills One: UP में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत, 12 झुलसे

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर सिंदेवाही तहसील के देलान्वादी गांव में धान के खेत में काम कर रही 45 और 47 साल की दो महिलाओं की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई उन्होंने बताया कि इस घटना में 33 वर्षीय एक महिला झुलस गई है.

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चंद्रपुर से लगभग 125 किलोमीटर दूर ब्रह्मपुरी तहसील के बेतला गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से 35 वर्षीय एक महिला और कोरपना तहसील में एक किसान की मौत हो गई एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गोंदपीपरी तहसील में मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\