देश की खबरें | महाराष्ट्र : गोंदिया में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

गोंदिया (महाराष्ट्र), आठ अप्रैल पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में संदिग्ध नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को सालेकसा तहसील में मुरकोटदोह - द्वितीय गांव के समीप लालघाटी-टाकेझरी वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने का संदेह है।

उन्होंने बताया कि संभवत: नक्सली अपने घायल साथियों को अपने साथ ले गए होंगे।

शुक्रवार को बेवार्तोला बांध के समीप नक्सली ‘दलाम’ (दल) की गतिविधि की खुफिया सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगाले ने महाराष्ट्र पुलिस के विशेष सी-60 कमांडो बल को तलाश अभियान का आदेश दिया।

अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस के दल और मध्य प्रदेश पुलिस की हॉक फोर्स भी इस अभियान में शामिल हुई।

उन्होंने बताया कि दोपहर को नक्सलियों ने तलाश दल पर गोलियां चलायी जिसके बाद करीब 25 मिनट तक मुठभेड़ हुई।

उन्होंने बताया कि जब नक्सलियों ने अपने आप को मुश्किल में पाया तो वे भाग गए। घटनास्थल से एक टोपी, रूमाल और एक जोड़ी चप्पल मिली है।

एसपी पिंगाले ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि नक्सलियों ने जनवरी से जून तक सुरक्षा बलों के खिलाफ एक अभियान का आह्वान किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)