देश की खबरें | महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

यह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में अपनी “नयी पारी” की शुरुआत करने और राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत ‘महायुति’ को शानदार जीत दिलाने के बाद शिंदे की मोदी से पहली मुलाकात थी।

इस दौरान, शिंदे के बेटे और तीन बार के लोकसभा सदस्य श्रीकांत तथा उनकी पुत्रवधू वृषाली भी उनके साथ थीं।

शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।

शिवसेना नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैंने देश के कद्दावर नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की तथा महाराष्ट्र में महायुति सरकार की भावी रणनीति पर चर्चा की।”

संवाददाताओं से बातचीत में शिंदे ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को भारत को 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के उनके सपने को साकार करने की दिशा में तहेदिल से काम करने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा, “यह एक नया मैच और नयी पारी है। हम महाराष्ट्र और देश के समग्र विकास के लिए काम करेंगे।”

वहीं, शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मैंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और राज्य के विकास एवं जन-समर्थक नीतियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।”

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महायुति सरकार राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और उनकी प्रगति के लिए पूरे समर्पण के साथ काम करेगी।

शिंदे संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से भी मिले।

उन्होंने कहा, “हम (देवेंद्र) फडणवीस के नेतृत्व में एक टीम के रूप में काम करेंगे और उन कार्यों को पूरा करेंगे, जो ढाई साल में पूरे नहीं हो सके।”

शिंदे लगभग ढाई साल तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने पिछले महीने संपन्न राज्य विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत हासिल की थी।

भाजपा गठबंधन में सबसे बड़ा दल बनकर उभरी थी, जिसके बाद फडणवीस ने इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जबकि शिंदे और राकांपा नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)