नागपुर, 31 अगस्त महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि संतरा उत्पादकों के लिए नागपुर जिले के काटोल में एक नयी फैक्टरी लगाई जाएगी और डेयरी किसानों को पांच रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाएगी।
काटोल, राकांपा (एसपी) विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख का विधानसभा क्षेत्र है।
राकांपा की जन सम्मान यात्रा के तहत, किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की 2.5 करोड़ महिलाओं को ‘‘मुख्यमंत्री माजी लाडकी बहिन योजना’’ मासिक नकद हस्तांतरण योजना के दायरे में लाएगी।
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति सरकार में वित्त विभाग संभाल रहे अजित पवार ने कहा, ‘‘एक भाई और एक मंत्री के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं आपकी रक्षा करूं क्योंकि आपने मुझे राखी बांधी है। सरकार ने राज्य की 2.5 करोड़ महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनके खातों में हर महीने 1,500 रुपये डालने का फैसला किया है।’’
उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में एक लाख रुपये जमा किए जाएंगे। किसानों से संपर्क करते हुए पवार ने कहा कि उनके बिजली बिल माफ कर दिए गए हैं।
पवार ने कहा, ‘‘जिन किसानों के पुराने (बिजली) बिल बकाया हैं, उसपर भी विचार किया जा रहा है।’’
इसके अलावा, पवार ने डेयरी किसानों के लिए पांच रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी और काटोल में संतरा किसानों के लिए एक नयी फैक्टरी खोलने की घोषणा की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)