नागपुर, दस अप्रैल कोविड-19 से संक्रमित 68 वर्षीय एक मरीज के संपर्क में आए छह व्यक्तियों के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। नागपुर में स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कोविड-19 से ग्रसित 68 वर्षीय उक्त मरीज की रविवार को मौत हो गई थी।
एक अधिकारी ने कहा कि मृतक के परिजनों समेत छह व्यक्तियों की जांच में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
अधिकारी ने कहा, “व्यक्ति की सरकारी अस्पताल में रविवार को मौत हो गई थी और सोमवार को आई उसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। अब उसके संपर्क में आए छह लोगों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।”
उन्होंने कहा कि नागपुर में अब तक 25 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है जिसमें से एक की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)