नागपुर, एक जुलाई महाराष्ट्र की नागपुर केंद्रीय जेल में बुधवार को अधिकांश पुलिसकर्मियों सहित कुल 44 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद जेल में संक्रमितों की संख्या 53 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बुधवार को संक्रमित पाए गए कुल 53 लोगों में दो वरिष्ठ जेलर, तीन पुलिस उपनिरीक्षक, 27 कांस्टेबल और 12 कैदी शामिल हैं।
मंगलवार को जेल में तैनात नौ पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
जेल में कुल 1,800 कैदी और 265 पुलिसकर्मी हैं।
नागपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,477 मामले सामने आए हैं जिनमें से अब तक कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक जिला अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 1,193 मरीज इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY