देश की खबरें | महाराष्ट्र: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एक दिन की हड़ताल पर

मुंबई, एक फरवरी महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) स्थायी सरकारी नौकरी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल के लिए बुधवार को मुंबई के आजाद मैदान में एकत्र हुए।

उनकी अन्य मांगों में काम का बोझ कम करना, समय पर वेतन देना और राज्य सरकार द्वारा बीमा कराना शामिल है।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में काम करते हैं। वे वर्तमान में अनुबंध पर काम कर रहे हैं और स्थायी सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि उनके अनुबंधों को समय-समय पर बढ़ाया जाता है, लेकिन सीएचओ अब राज्य सरकार से उन्हें स्थायी कर्मचारी बनाने की मांग कर रहे हैं।

हड़ताल में शामिल होने के लिए मुंबई आए लातूर के एक सरकारी चिकित्सक ने दावा किया कि उनकी एक दिन की हड़ताल से जुकाम, खांसी, बुखार के मरीजों और नियमित जांच के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं का परेशानी हो सकती है।

चिकित्सक ने कहा कि उन्हें स्थायी नौकरी दी जाए और ‘बी’ ग्रेड वेतनमान का वेतन दिया जाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)