मुंबई, 24 मई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए बीजों और कीटनाशकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।
खरीफ के फसल के मौसम से पूर्व आयोजित एक समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी।
शिंदे ने कहा, ‘‘किसानों का कल्याण मेरी सरकार की प्राथमिकता है... बीजों और कीटनाशकों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि अगर बैंक किसानों के समर्थन में फैसले नहीं करते हैं तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना होगा।
एक प्रश्न के जवाब में शिंदे ने कहा कि काफी समय से लंबित राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार ‘‘जल्द होगा’’।
केंद्र सरकार पर विपक्ष के हमलों और संसद के नए भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के उनके फैसले के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा, ‘‘मोदी ने दुनिया में भारत का गौरव सुनिश्चित किया है। विपक्ष इस उपलब्धि को मान्यता नहीं देगा लेकिन लोग इसके बारे में जानते हैं।’’ उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘‘दुनिया में 11वें पायदान से पांचवे पायदान’’ पर पहुंचाया है।
महाराष्ट्र में पिछले साल जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से हटाने के लिए शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ हाथ मिलाया था।
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष को विश्व में भारत के बढ़ते कद का समर्थन करना चाहिए।’’
आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा, ‘‘किसी के साथ मिलने में क्या बुराई है? सिर्फ बैठक करके कोई चुनाव नहीं जीत पाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लोग जानते हैं कि देश में पिछले नौ साल में जो प्रगति हुई है वह पिछले 70 साल में नहीं हुई।’’
उन्होंने कहा कि मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड अंतर से तीसरी बार जीत दर्ज करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)