Maharashtra: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार तय करने के लिए आयोजित मराठा समुदाय की बैठक में टकराव

आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले से उम्मीदवार तय करने के लिए यहां आयोजित एक बैठक के दौरान मराठा समुदाय के कुछ सदस्यों के बीच टकराव पैदा हो गया. पुलिस ने यहां यह जानकारी दी.

Manoj Jarange-Patil (Photo Credits ANI)

छत्रपति संभाजीनगर, 29 मार्च : आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले से उम्मीदवार तय करने के लिए यहां आयोजित एक बैठक के दौरान मराठा समुदाय के कुछ सदस्यों के बीच टकराव पैदा हो गया. पुलिस ने यहां यह जानकारी दी. यह बैठक मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे की अपने समुदाय के सदस्यों से अपील के मद्देनजर आयोजित की गई थी कि वे आपस में यह तय करें कि आगामी आम चुनावों के लिए किसे उम्मीदवार बनाया जा सकता है. जरांगे ने यह अपील हाल ही में जालना जिले के अपने पैतृक गांव अंतरवाली सरती में आयोजित एक बैठक के दौरान की थी.

उनकी अपील के बाद, मराठा समुदाय के सदस्य सुबह करीब 11 बजे छत्रपति संभाजीनगर शहर के हुडको इलाके में मराठा मंदिर में मिले. जब बैठक जारी ही थी तभी कुछ समन्वयकों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. एक सदस्य ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम यहां बातचीत करने आए थे. लोकसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों की एक सूची को अंतिम रूप दिया जाना था और इसे मनोज जरांगे को भेजा जाना था, लेकिन बातचीत करने के बजाय टकराव शुरू हो गया. समुदाय में अच्छी तरह से स्थापित लोग ऐसा कर रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें : केजरीवाल की पत्नी पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी का निशाना,कहा-आप के सपोर्ट में जब कोई नहीं आ रहा है, तो आपको व्हाट्सअप नंबर देने की जरुरत पड़ी -Video

बैठक में मौजूद मराठा समुदाय के एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘‘हम मराठा क्रांति मोर्चा के बैनर तले (2016 में) निकाले गए पहले मौन विरोध मार्च के बाद से एक साथ हैं, लेकिन अब वे हमसे पूछ रहे हैं कि हम कौन हैं. उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया, इसलिए झगड़ा हुआ.’’ संपर्क करने पर सिडको पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और पुलिस की एक टीम मौके पर मौजूद है. उन्होंने कहा, ‘‘झगड़ा दो व्यक्तियों के बीच हुआ और अगर इस संबंध में शिकायत दर्ज की जाती है, तो हम कार्रवाई शुरू करेंगे.’’

Share Now

\