Maharashtra Violence: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हिंसा के बाद CM एकनाथ शिंदे ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
Chief Minister Eknath Shinde (Photo Credits ANI)

मुंबई, 31 मार्च : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने औरंगाबाद शहर में भीड़ की हिंसा में 10 पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 12 लोगों के घायल होने के बाद बृहस्पतिवार को शांति की अपील की. शिंदे ने कहा कि औरंगाबाद में स्थिति नियंत्रण में है. औरंगाबाद में बुधवार रात राम मंदिर के निकट दो गुटों के बीच झड़प के बाद पुलिस शांति बहाल करने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान लगभग 500 लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और पेट्रोल से भरी बोतलें फेंकी.

शिंदे ने यहां प्रसिद्ध मुंबादेवी मंदिर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक से हिंसा के बारे में जानकारी ली है. शिंदे ने कहा, “वहां स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस अपना काम कर रही है.” यह भी पढ़ें : Rajasthan: राजस्थान के कोटा में हाई-पावर लाइन के संपर्क में आने से 3 की मौत

मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की ताकि शहर में जल्द से जल्द कानून व्यवस्था बहाल हो सके. उन्होंने कहा, “आज (बृहस्पतिवार) रामनवमी है और रमजान का महीना भी जारी है. सभी समुदायों और जातियों के लोगों ने हमेशा त्योहार एक साथ मिलकर मनाए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद का नया नाम) में शांति बनी रहेगी.”