ठाणे, 28 नवंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान के आकलन और प्रभावित किसानों को मुआवजे के भुगतान का आदेश दिया है।
शिंदे ने कहा, ''अधिकारियों को फसलों को हुए नुकसान का पंचनामा और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजे का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।''
शिंदे ने सोमवार को ठाणे में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने संवाददाताओं को भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, ''यह किसानों और मजदूरों की सरकार है। सरकार हमेशा इन वर्गों के पीछे खड़ी रहेगी।''
शिवसेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को शिंदे पर बेमौसम बारिश से जूझ रहे महाराष्ट्र के किसानों को छोड़कर चुनावी राज्य तेलंगाना में प्रचार करने को लेकर निशाना साधा था।
उन्होंने कहा कि शुरुआती जानकारी से पता चला है कि पिछले तीन से चार दिन में बेमौसम बारिश के कारण मराठवाड़ा, विदर्भ और उत्तरी महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में लगभग एक लाख हेक्टेयर भूमि में फसलें प्रभावित हुई हैं।
इस बीच केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का आकलन शीघ्र कराने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में पाटिल ने कहा कि भिवंडी, शाहपुर, वाडा आदि क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है और धान की कटाई भी प्रभावित हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रभावित किसानों के लिए राहत और उचित मुआवजे का आदेश देने का भी आग्रह किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)