मुंबई, छह जुलाई राजधानी मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बीच राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को एक बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को मॉनसून के दौरान सतर्क रहने का निर्देश दिया। साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा कि मॉनसून के दौरान वर्षा जनित घटनाओं में किसी की मौत नहीं हो।
उन्होंने बारिश के मौसम में रेलवे अधिकारियों और मुंबई निगम प्रशासन को उनके बीच समन्वय के लिए तथा मुंबई में जलजमाव और उपनगरीय ट्रेन सेवाओं के प्रभावित होने संबंधी जानकारी के प्रसार के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मॉनसून के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए समग्र तैयारियों की स्थिति की समीक्षा के लिए शिंदे ने बैठक की और इस दौरान रेलवे अधिकारियों को सतर्क रहने और बृह्नमुंबई महानगरपालिका(बीएमसी) के साथ समन्वय करने को कहा।
बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं कि बारिश के दौरान नागरिकों को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम और ‘बेस्ट’ को भी अपने बसों के बेड़े को तैयार रखने का निर्देश दिया।
शिंदे ने अधिकारियों से कहा कि बारिश के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और बांधों और जलाशयों के फाटक खोलने और बंद करने के संबंध में स्थानीय अधिकारियों को पहले ही सूचना दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘पूरे सरकारी तंत्र को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मॉनसून के दौरान किसी की मौत नहीं हो।’’
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार और अगले दो दिनों के लिए महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। राजधानी मुंबई में लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश हुई, जिससे एक चॉल के पास भूस्खलन हो गया, कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई और यातायात बाधित हुआ।
एक अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन की घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)