पालघर, 18 अगस्त महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक कार पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | ताजिकिस्तान में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.3 मापी गई: 18 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बीच घटना सोमवार की शाम जौहर-दहानू रोड पर हुई।
पुलिस प्रवक्ता सचिन नवदकर ने कहा कि दोनों व्यक्ति कार से हाडे गांव जा रहे थे जब उनका वाहन सड़क पर फिसल गया और पेड़ से जा टकराया।
मृतकों की पहचान मयूरेश म्हासे (19) और तुषार गावित (21) के रूप में की गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि बताया जा रहा है कि गावित कार चला रहा था।
गावित की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि म्हासे ने मंगलवार की सुबह पतंगशाह कॉटेज अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY