शिमला, 25 सितंबर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भरोसा जताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और वर्ष 2022 में होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी विजेता होगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के हिमाचल प्रदेश प्रभारी शुक्ला ने कहा कि उनकी पार्टी वाले गठबंधन को बिहार चुनाव में जीत मिलेगी क्योंकि वहां सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ माहौल है।
निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों-28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर- में कराने और 10 नवंबर को मतगणना की तारीख घोषित किए जाने के बाद शुक्ला ने यह बात कही।
उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2022 में होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को 70 प्रतिशत मत मिलेंगे और कांग्रेस ने जीतने वाले प्रत्याशियों की पहचान शुरू कर दी है।
शुक्ला ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई को इस दिशा में कार्य करने को कहा गया है और आने वाले दिनों में इसके नतीजे देखने को मिलेंगे।
उन्होंने इसके अलावा, लोगों के घर-घर जाने और राज्य एवं केंद्र सरकारों की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई गई है।
संसद में हाल में पारित कृषि विधेयकों पर शुक्ला ने कहा कि कृषि विधेयक कांग्रेस के घोषणा पत्र का हिस्सा था लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा संसद में पेश विधेयकों से वह अलग था।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने घोषणापत्र में किसानों के हितों की रक्षा के लिए ‘पांच बिंदुओं’ को समाहित किया था।
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ राजग द्वारा तैयार विधेयक में एक भी बिंदु को शामिल नहीं किया गया।
शुक्ला ने राज्यसभा में बिना बहुमत विधेयक को पारित कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान की संसदीय परंपरा रही है कि एक सदस्य की मतविभाजन की मांग पर भी मतदान कराया जाता है जिसे नजर अंदाज किया गया।
कांग्रेस ने कहा कि यहां तक उच्चतम न्यायालय ने भी एक भी सदस्य की मांग पर मतदान का समर्थन किया है। उन्होंने साथ ही कहा कि कांग्रेस नेतृत्व राज्य सभा में पारित विधेयक के खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाने पर फैसला करेगा।
शुक्ला ने कहा कि इसी तरह राजग द्वारा लाए गए वस्तु और सेवा कर के प्रावधान कांग्रेस से अलग है जिसकी वजह से लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
शुक्ला हिमाचल प्रदेश के प्रभारी नियुक्त होने के बाद शिमला आए हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से भी शुक्रवार को उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। शुक्ला ने बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री विद्या स्ट्रोक्स से मुलाकात की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)