झारखंड में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों के दर 82.34 प्रतिशत हो गई है, जबकि देश का औसत दर 81.60 प्रतिशत है. इसकी जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को दी.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रन से मात देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है.
यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली हॉल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भाषण शुरू करते ही भारतीय प्रतिनिधि हॉल छोड़कर जाते हुए, देखें वीडियो
#WATCH यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली हॉल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण शुरू करते ही भारतीय प्रतिनिधि हॉल छोड़कर जाते हुए। pic.twitter.com/94eTloMhbE— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2020
किसान बिल पर जारी घमासान को लेकर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि राज्यसभा में बहस के दौरान राजनैतिक पार्टियों ने बिल के किसी प्रावधान पर आक्रमण नहीं किया, जो बिल में नहीं है उसे लेकर सवाल उठाते रहे। बिल में कहां लिखा है MSP हटा दिया, APMC बंद कर दिया। पहली बार देश में रबी फसल की बुआई से पहले उसका MSP अनाउंस कर दिया गया है.
राज्यसभा में बहस के दौरान राजनैतिक पार्टियों ने बिल के किसी प्रावधान पर आक्रमण नहीं किया, जो बिल में नहीं है उसे लेकर सवाल उठाते रहे। बिल में कहां लिखा है MSP हटा दिया, APMC बंद कर दिया। पहली बार देश में रबी फसल की बुआई से पहले उसका MSP अनाउंस कर दिया गया है: संबित पात्रा, BJP pic.twitter.com/hODq6zTCen— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2020
किसान बिल को लेकर विपक्ष की तरफ से लगातार जवाबी हमले केंद्र की मोदी सरकार पर हो रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस ने एक बार मोदी सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि अन्नदाता के दिल से निकली आह इस सरकार के अहंकार को चकनाचूर करके रहेगी.
अन्नदाता के दिल से निकली आह इस सरकार के अहंकार को चकनाचूर करके रहेगी।— Congress (@INCIndia) September 25, 2020
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 17,794 नए COVID-19 मामले, 19,592 रिकवरी और 416 मौतें दर्ज हुईं. कुल पॉजिटिव मामले अब 13,00,757 हैं जिनमें 2,72,775 सक्रिय मामले, 9,92,806 डिस्चार्ज और 34,761 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 17,794 नए #COVID19 मामले, 19,592 रिकवरी और 416 मौतें दर्ज हुईं। कुल पॉजिटिव मामले अब 13,00,757 हैं जिनमें 2,72,775 सक्रिय मामले, 9,92,806 डिस्चार्ज और 34,761 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/mpijWmc71l— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2020
पश्चिम बंगाल में 3,190 नए COVID-19 मामले, 2,978 डिस्चार्ज और 59 मौतें रिपोर्ट हुईं. राज्य में कुल मामले 2,41,059 हुए जिसमें 2,11,020 डिस्चार्ज और 4,665 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामले 25,374 हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
पश्चिम बंगाल में 3,190 नए #COVID19 मामले, 2,978 डिस्चार्ज और 59 मौतें रिपोर्ट हुईं। राज्य में कुल मामले 2,41,059 हुए जिसमें 2,11,020 डिस्चार्ज और 4,665 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 25,374 हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/yzFEnA7yCU— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2020
आज बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी. हम लोग इसका स्वागत करते हैं: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
आज बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी। हम लोग इसका स्वागत करते हैं : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार pic.twitter.com/FBe6YllN6L— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2020
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्लाज्मा थेरेपी दी गई है. डेंगू और कोविड-19 से पीड़ित डिप्टी सीएम को साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
6,477 new #COVID19 and 3,481 recoveries reported in Kerala today. Number of active cases now at 48,982 while 1,11,331 patients have recovered so far: Kerala Government pic.twitter.com/kKSU3PMvC5— ANI (@ANI) September 25, 2020
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में स्थित मिनी सचिवालय पर आज सुबह आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने मिनी सचिवालय के मुख्य गेट पर सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जवाब में भारतीय जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की.
वहीं बॉलीवुड में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद निकले ड्रग्स मामले में कई बड़ी हस्तियों का नाम सामनें आ चूका है. आज इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए रकुल प्रीत सिंह एनसीबी के सामने पेश होंगी. इसी के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी आज एनसीबी पूछताछ करने वाली है. दीपिका पादुकोण को भी आज ही पेश होना था पर अब वो 26 सितंबर को श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के साथ उनसे भी पूछताछ की जाएगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कृषि बिल के विरोध में देश भर में आज किसान संगठन ने भारत बंद का ऐलान जारी है, सभी किसानों ने कल से ही विरोध प्रदर्शन का आगाज किया है. लोकसभा और राज्यसभा में पारित कृषि बिल के विरोध में सभी किसानो ने रेल रोको अभियान जारी रखा है.दिल्ली में किसानों का आज विरोध प्रदर्शन होगा, जिसमें राजनितिक रूप से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का समर्थन किसानों को पूरी तरह मिलेगा. माना जा रहा है कि 12 बजे के करीब कांग्रेस जंतर मंतर पर किसान बिलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.
बात करें देश में मौसम कि तो 28 सितंबर तक मानसून की उम्मीद की है. बीते 24 घंटे में मुंबई के साथ ही देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज देश में कई जगहों पर बारिश होने के आसार जताए हैं. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में भी व्यापक वर्षा की संभावना है.