रतलाम (मप्र), 27 जून : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की डेढ़ दर्जन से अधिक गाड़ियां टंकी में कथित तौर पर मिलावटी पेट्रोल और डीजल भरवाने के कुछ ही देर बाद बृहस्पतिवार रात बंद हो गईं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रतलाम के संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया और इंदौर से नई गाड़ियों की व्यवस्था की गई ताकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम यथावत जारी रहे. अधिकारियों के मुताबिक टंकी में पेट्रोल और डीजल के साथ ही उसमें पानी मिला हुआ था, इसलिए यह स्थिति पैदा हुई. यह भी पढ़ें : Mamata Banerjee Digha Beach: दीघा बीच पर ममता बनर्जी और बंदर की ‘बॉन्डिंग’, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें!
अपर जिलाधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल भरवाने के कुछ देर बाद उनमें से कुछ वाहनों के इंजन बंद हो गए.













QuickLY