जरुरी जानकारी | एलटी फूड्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 17 मई बासमती चावल ब्रांड 'दावत' और 'रॉयल' के मालिक एलटी फूड्स का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 150.24 करोड़ रहा।

एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 131.81 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 2,091.73 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,834.95 करोड़ रुपये थी।

खर्च इस दौरान बढ़कर 1,898.46 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में 1,685.92 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में, एलटी फूड्स का शुद्ध मुनाफा 41.35 प्रतिशत बढ़कर 597.59 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके पिछले वर्ष यह 422.75 करोड़ रुपये था।

कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 7,822.05 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 6,978.81 करोड़ रुपये थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)