देश की खबरें | प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी के सामने कूदकर की आत्महत्या

मुरादाबाद (उप्र), 19 जून मुरादाबाद जिले में बुधवार रात को मुरादाबाद-चंदौसी रेलवे लाइन के पास एक प्रेमी जोड़े ने चलती मालगाड़ी के सामने कथित रूप से कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान सुशांत (20) और 16 वर्षीय लड़की के रूप में हुई है। वे बिलारी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक ही गांव के निवासी थे।

उन्होंने बताया कि सुशांत मुरादाबाद में एक फैक्टरी में काम करता था और हाल में वह अपने गांव लौटा था। लड़की ने हाल में कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की थी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश सिंह ने कहा, "दोनों देर रात अपने घरों से निकले और रात करीब एक बजे रेलवे लाइन पर पहुंचे।"

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

उन्होंने कहा, "प्रारंभिक जांच से यह आत्महत्या का मामला लगता है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)