नयी दिल्ली, 25 नवंबर : असम के मुख्यमंत्री व भाजपा नेता हिमंत बिस्व शर्मा (Himanta Biswa Sharma) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Walkar Murder Case) में ‘लव-जिहाद’ का पुट भी था और कहा कि सड़क और बिजली के अलावा बेटियों की सुरक्षा भी चुनावी मुद्दा है.
चुनाव प्रचार के दौरान उनके द्वारा वालकर हत्याकांड का मुद्दा उठाए जाने और ‘लव-जिहाद’ को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग किए जाने को लेकर किए गए सवालों पर शर्मा ने कहा कि यह मामला महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है और इसमें ‘‘लव-जिहाद का पुट’’ भी है. टाइम्स नाउ सम्मिट में उन्होंने कहा, ‘‘....आफताब (पूनावाला) श्रद्धा को शादी करने के लिए दिल्ली लेकर आया था. यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: 6 घंटों तक चला आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट, सवालों के जवाब देने से बचता दिखा आरोपी
उसने (पूनावाला) उसके (श्रद्धा) के शव को 35 टुकड़ों में काटा और उसे फ्रीज में रखा... फिर उसी कमरे में दूसरी लड़की को लेकर आया... यह महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है, यह मेरी बेटी की सुरक्षा से जुड़ा है, और इसमें लव-जिहाद का पुट है.’’