भगवान शिव आदिवासी थे, उन्होंने जहर पीकर दुनिया को जीवन दिया: कांग्रेस के विधायक ने कहा

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक ने मंगलवार को दावा किया कि भगवान शिव आदिवासी थे जिन्होंने दुनिया को बचाने के लिए विषपान किया था.

Lord Shiva | Photo: Pixabay

भोपाल, छह जून: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक ने मंगलवार को दावा किया कि भगवान शिव आदिवासी थे जिन्होंने दुनिया को बचाने के लिए विषपान किया था. विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया सिवनी जिले के अपने विधानसभा क्षेत्र बरघाट में बोल रहे थे. एक महीने पहले उन्होंने दावा किया था कि बजरंगबली (भगवान हनुमान) आदिवासी थे.

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. वर्तमान में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. विधायक ने कहा, ‘‘मंथन (मंथन) से अमृत निकला. समझदार लोगों ने अमृत पिया और विष पीछे रह गया. उस विष का क्या करें? किसने पिया था वो जहर? हिमालय में रहने वाले भोले भंडारी (भगवान शिव) ने इसे पी लिया.’’

विधायक ने आगे कहा कि आदिवासियों को भोले भंडारी कहा जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘आदिवासियों ने जहर पीकर दुनिया को जीवन दिया. हमारा समाज कितना गौरवशाली है. ये सभी लोग हमसे निकले हैं, इसलिए हम इन सभी का सम्मान करते हैं.”

पिछले महीने उन्होंने कहा था कि बजरंगबली एक आदिवासी वनवासी थे जिन्होंने भगवान राम की रक्षा की और उनकी मदद की. उदेपानी गांव में कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ की उपस्थिति में जनसभा को संबोधित कर रहते हुए काकोडिया ने कहा था, ‘‘कोई अयोध्या, क्षत्रिय या ब्राह्मण सेना नहीं थी, लेकिन (यह) आदिवासी समुदाय था (जिसने) भगवान राम की मदद की.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\