कोविड-19 के कारण इस साल भी नहीं निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा : मुख्यमंत्री सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को राज्य के लोगों से आग्रह किया कि वे इस साल भी अपने-अपने घरों में रहते हुए ही भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करें क्योंकि कोविड-19 जनित परिस्थितियों के कारण इस साल भी रथयात्रा नहीं निकाली जाएगी.
रांची, 12 जुलाई : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने रविवार को राज्य के लोगों से आग्रह किया कि वे इस साल भी अपने-अपने घरों में रहते हुए ही भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करें क्योंकि कोविड-19 जनित परिस्थितियों के कारण इस साल भी रथयात्रा नहीं निकाली जाएगी.
मुख्यमंत्री ने आज रात एक बयान में कहा कि महामारी के कारण समय-समय पर सरकार को कड़े कदम उठाने पड़े हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इस संक्रमण ने कई बच्चों को अनाथ कर दिया है, कई लोगों ने जान गंवाई है. इन सब से बचाव के लिए नहीं चाहते हुए भी सरकार द्वारा शिक्षण संस्थान बंद किये गये, दुकानें बंद की गईं, तमाम अन्य कदम उठाए गए.’’ यह भी पढ़ें : COVID-19: हरियाणा ने लॉकडाउन 19 जुलाई तक बढ़ाया
उन्होंने कहा कि इसलिए नहीं चाहते हुए भी सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है और इस साल भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकालने का फैसला लेना पड़ा है.