देश की खबरें | जी20 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित देशों, संगठनों का स्वागत करने को उत्सुक : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, 20 जुलाई विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने इस वर्ष सितंबर में नयी दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सभी सदस्य देशों, विशेष तौर पर आमंत्रित देशों एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों को निमंत्रण भेजा है और उनका शिखर बैठक में स्वागत करने को उत्सुक है।

जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘ अभी की स्थिति में, मैं यही कह सकता हूं कि जी20 समूह के सभी सदस्य देशों, विशेष आमंत्रित देशों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। यह सम्मेलन सभी की उपस्थिति वाला होगा और उम्मीद करते हैं कि इसमें आमंत्रित सभी नेता एवं अन्य हिस्सा लेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं समझता हूं कि इस संबंध में पुष्टि प्राप्त हुई है, लेकिन यह विशिष्ट जानकारी नहीं है कि कौन नेता आ रहे हैं।’’

बागची ने कहा, ‘‘ हम जी20 शिखर सम्मेलन में नेताओं का स्वागत करने के लिए अशान्वित हैं। यह सम्मेलन सितंबर में नयी दिल्ली में होगा।’’

जी20 शिखर सम्मेलन में जारी किए जाने वाले परिणाम दस्तावेज पर मतभेद के संबंध में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जी20 के तत्वावधान में कई बैठकें आयोजित की गई हैं, हाल ही में शेरपा बैठक, वित्त मंत्रियों की बैठकें हुई हैं।

उन्होंने कहा कि इन बैठकों में परिणाम दस्तावेत को लेकर भी चर्चा हुई है कि उसमें क्या-क्या तत्व शामिल किये जा सकते हैं।

जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन नयी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को निर्धारित है । जी20 की अध्यक्षता के तहत भारत ने देश के 55 विभिन्न स्थानों पर 170 बैठकें आयोजित की हैं। जुलाई और अगस्त के महीनों में मंत्री स्तर पर कई बैठकें प्रस्तावित हैं।

भारत सितंबर में नयी दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में जारी किए जाने वाले परिणाम दस्तावेजों पर मतभेदों को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। यूक्रेन संघर्ष जैसे विवादास्पद मुद्दों पर जी20 देशों के बीच आम सहमति बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

पिछले कुछ महीनों में, भारत की अध्यक्षता में वित्त और विदेश मंत्रियों सहित जी20 की प्रमुख बैठकों की सर्वसम्मत दस्तावेज जारी नहीं हो सके थे। ऐसा इसलिए क्योंकि रूस और चीन ने उसके मूलपाठ में यूक्रेन संघर्ष से संबंधित उल्लेख पर आपत्ति जतायी थी।

जी20 समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतरसरकारी मंच है। समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।

दीपक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)