नयी दिल्ली, 3 सितंबर: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने तोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा (high jump competition) में रजत पदक (Silver Medal) जीतने पर प्रवीण कुमार (Pravin Kumar) को और निशानेबाजी (Shooting) में 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक (bronze medal) जीतने पर अवनि लेखरा (Avani Lekhra) को शुक्रवार (Friday) को बधाई दी .लोकसभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ तोक्यो पैरालंपिक खेलों में पुरूषों की ऊंची कूद स्पर्धा में प्रवीण कुमार ने रजत पदक जीता. निशानेबाजी में अवनी लेखरा ने जीता कांस्य पदक जीता. प्रवीण और अवनि को बधाई. ’’यह भी पढे: राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है
उन्होंने कहा ‘‘ प्रवीण ने पदक जीतने के साथ ही एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया. उनकी दोहरी उपलब्धि भारतीय युवाओं के सामर्थ्य और प्रतिबद्धता का प्रतीक है. ’’अवनि लेखरा की सफलता का जिक्र करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान की बेटी अवनि ने कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा है.बिरला ने कहा कि पैरालंपिक खेलों में यह गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि है. यह सफलता उनके निष्ठापूर्ण समर्पण एवं अद्भुत क्षमता की परिचायक है.
उल्लेखनीय है कि प्रवीण कुमार ने तोक्यो पैरालंपिक में एशियाई रिकॉर्ड के साथ पुरूषों की ऊंची कूद टी64 स्पर्धा में रजत पदक जीता. उन्होंने पैरालंपिक में पदार्पण करते हुए 2.07 मीटर की कूद से एशियाई रिकॉर्ड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.वहीं, निशानेबाज अवनि लेखरा ने शुक्रवार को तोक्यो खेलों की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया. इस उपलब्धि के साथ ही वह दो पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयीं.
दीपक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)