नयी दिल्ली, एक अप्रैल समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कुछ मुद्दों को लेकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन में प्रश्नकाल समाप्त होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने विभिन्न विपक्षी सदस्यों के कार्य स्थगन नोटिस की सूचना दी। इसी दौरान, सपा और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कुछ मुद्दे उठाने की कोशिश करते हुए आसन के समीप आ गए।
कुछ सपा सदस्यों के हाथों में तख्तियां थीं, वहीं तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कल्याण बनर्जी समेत अन्य विपक्षी सांसद नारे लगा रहे थे।
अध्यक्ष बिरला ने सदस्यों से तख्ती और पोस्टर नहीं दिखाने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘अगर आप तख्ती लेकर आएंगे तो सदन नहीं चलेगा। मैं शून्यकाल में आपको सभी मुद्दों पर बोलने की अनुमति दूंगा।’’
सपा नेता अखिलेश यादव इस दौरान, राणा सांगा के बारे में दिए गए विवादित बयान को लेकर अपनी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के आवास पर हुए हमले का मुद्दा उठाना चाह रहे थे। सपा के सदस्य अखिलेश यादव के काफिले को कथित तौर पर रोके जाने की हालिया घटना का भी उल्लेख सदन में करना चाहते थे।
अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अखिलेश जी आप इनसे (सपा सांसदों से) तख्ती नीचे रखने को कहें।’’
उन्होंने सपा अध्यक्ष का नाम बार-बार लेते हुए यह भी कहा कि शून्यकाल की सूची पूरी होने के बाद उन्हें बोलने की अनुमति दी जाएगी।
तृणमूल कांग्रेस के सदस्य एक न्यायाधीश के स्थानांतरण से संबंधित मुद्दा उठाना चाह रहे थे।
बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थान पर जाकर बैठने और कार्यवाही चलने देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘आप सदन नहीं चलाना चाहते? शून्यकाल नहीं चलाना चाहते? शून्यकाल महत्वपूर्ण समय होता है। इसमें कई सदस्यों को बोलना है।’’
उन्होंने कहा कि वह सदस्यों को शून्यकाल में सभी मुद्दे उठाने की अनुमति देंगे।
अध्यक्ष ने सदस्यों के नारे लगाने पर भी नाखुशी जताते हुए कहा, ‘‘नारेबाजी सदन के बाहर कीजिए। सदन में इसकी अनुमति नहीं है। अगर सदन में गतिरोध पैदा करेंगे, नारेबाजी करेंगे तो सदन नहीं चलेगा। सदन व्यवस्था और नियम प्रक्रिया से चलेगा, मर्यादा से चलेगा।’’
बिरला की अपील का विपक्षी सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ। सदन में हंगामा नहीं थमने पर अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर करीब 12.05 बजे अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY