Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में आठ सीटों पर संशोधित मतदान 59.63 प्रतिशत दर्ज

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में आठ लोकसभा सीटों पर संशोधित मतदान 59.63 प्रतिशत रहा. इन सीटों पर एक दिन पहले मतदान हुआ था.

Election Commission (IMG: Pixabay)

मुंबई, 27 अप्रैल : निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में आठ लोकसभा सीटों पर संशोधित मतदान 59.63 प्रतिशत रहा. इन सीटों पर एक दिन पहले मतदान हुआ था.

निर्वाचन आयोग के ‘वोटर टर्नआउट ऐप’ पर उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्धा में 62.65 प्रतिशत, अकोला में 58.09 प्रतिशत, अमरावती में 60.74 प्रतिशत, बुलढाणा में 58.45 प्रतिशत, हिंगोली में 60.79 प्रतिशत, नांदेड में 59.57 प्रतिशत, परभणी में 60.09 प्रतिशत और यवतमाल-वाशिम में 57 प्रतिशत मतदान हुआ. यह भी पढ़ें : EVM पर सवाल उठाने वाले वही लोग हैं जो कभी बैलेट लूटा करते थे: सीएम योगी

गत शुक्रवार रात को 56.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, हालांकि अधिकारियों ने कहा था कि कई मतदान केंद्रों से अभी आंकड़ें मिल रहे हैं जिसके कारण इसमें संशोधन किया जाएगा. इन आठ सीटों पर कुल 204 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Share Now

\