देश की खबरें | बेंगलुरु में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा :नगर निकाय आयुक्त
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) आयुक्त एन मंजूनाथ प्रसाद ने रविवार को कहा कि यहां 22 जुलाई को समाप्त होने जा रहे सप्ताह भर लंबे लॉकडाउन को आगे बढ़ाये जाने का कोई सवाल ही नहीं है।
बेंगलुरु, 19 जुलाई बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) आयुक्त एन मंजूनाथ प्रसाद ने रविवार को कहा कि यहां 22 जुलाई को समाप्त होने जा रहे सप्ताह भर लंबे लॉकडाउन को आगे बढ़ाये जाने का कोई सवाल ही नहीं है।
शहर में मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर लॉकडाउन एक और पखवाड़े के लिये जारी रखे जा सकने की अटकलों के बीच उनका यह बयान आया है।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु में एक सुनार ने बनाया सोने और चांदी का अनोखा मास्क, जानें कीमत.
सरकार ने बेंगलुरु शहरी एवं बेंगलुरु ग्रामीण जिलों और कुछ अन्य जिलों में 14 जुलाई रात आठ बजे से 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक के लिये लॉकडाउन की घोषणा की थी।
प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी कारण के लिये लॉकडाउन में विस्तार नहीं किया जाएगा, मंगलवार के बाद कोई लॉकडाउन नहीं होगा। हम सरकार के आदेशों का पालन करेंगे। लॉकडाउन लागू करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। ’’
प्रसाद ने शनिवार शाम शहर के नगर निकाय आयुक्त का पदभार संभाला।
उनके पूर्वाधिकारी बी एच अनिल कुमार और मेयर एम गौतम कुमार ने लॉकडाउन विस्तारित किये जाने का समर्थन किया था।
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,537 मामले सामने आये, जो एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। वहीं, राज्य में और 93 लोगों की मौत होने के साथ इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 1,240 पहुंच गई। स्वाथ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह कहा गया है।
इस बीच, मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कुछ निजी मेडिकल कालेज अस्पतालों के प्रति सख्ती दिखाते हुए उन्हें कल निर्देश दिया कि वे अपने वादे के अनुरूप 50 प्रतिशत बिस्तर कोविड-19 मरीजों को मुहैया करें।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की शनिवार की बुलेटिन के मुताबिक, 4,537 नये मामलों में 2,125 मामले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)