लॉकडाउन: दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन पर चौबीस घंटे में आईं 700 से अधिक फोन कॉल
जमात

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर पिछले चौबीस घंटे में सहायता मांगने के लिए सात सौ से अधिक फोन कॉल प्राप्त हुईं।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस के चौबीस घंटे चलने वाले हेल्पलाइन नंबर 011-23469526 पर मंगलवार तक कुल 26,106 फोन कॉल प्राप्त हुई।

पुलिस को सोमवार अपराह्न दो बजे से मंगलवार अपराह्न दो बजे तक 753 कॉल प्राप्त हुईं।

अधिकारियों ने बताया कि 21 कॉल दिल्ली के बाहर के मामलों से संबंधित थीं जिनकी सूचना राज्यों के हेल्पलाइन नंबर को दे दी गई है।

उन्होंने कहा कि भोजन और पैसे न होने से संबंधित आठ कॉल प्राप्त हुईं जिनकी सूचना गैर सरकारी संस्थाओं को दे दी गई है ताकि कॉल करने वालों के पते पर सीधे सहायता पहुंचाई जा सके।

चिकित्सीय समस्या से संबंधित एक कॉल प्राप्त हुई और आवागमन के वास्ते पास बनवाने के लिए पांच सौ कॉल प्राप्त हुईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)