देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 के प्रसार को कम करने के लिये सख्त पाबंदियों के साथ लॉकडाउन लागू

चेन्नई, पांच जुलाई तमिलनाडु में कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये राज्य सरकार के प्रयासों के तहत रविवार को सख्त पाबंदियों के साथ लॉकडाउन लागू किया गया। साथ ही, इसमें किसी तरह की छूट नहीं दिये जाने के कारण सड़कें सुनसान हैं और दुकानें बंद हैं।

तमिलनाडु सरकार ने घोषणा की थी कि जुलाई में सभी चार रविवार को पूरे राज्य में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा। इस दौरान दवाइओं और अस्पतालों समेत स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के संचालन की ही अनुमित होगी।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन से थे जुड़े.

यहां मिल रही सूचनाओं के अनुसार राज्य के विभिन्न शहरों में लोग अपने घरों के अंदर ही हैं और कोई वाणिज्यक गतिविधि नहीं हो रही।

राज्य में कई जगहों पर सब्जी और किराने का सामान बेचने वाली दुकानों समेत सभी दुकानें बंद हैं। इसके अलावा सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी नहीं हो रहा।

यह भी पढ़े | देश में कोरोना रिकवरी रेट 60.77 प्रतिशत हुआ, तेजी से ठीक हो रहे संक्रमित, अब तक 4 लाख से ज्यादा मरीजों ने जीती जंग.

पूर्ण लॉकडाउन लागू कराने के लिये विभिन्न जगहों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

देश में महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं और यह दूसरे स्थान पर है। शनिवार तक राज्य में इसकी कुल संख्या 1.07 लाख थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)