लॉकडाउन : दिल्ली पुलिस से 24 घंटे के अंदर 760 लोगों ने सहायता मांगी
जमात

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल दिल्ली पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर पिछले 24 घंटे में 700 से अधिक लोगों ने लॉकडाउन के चलते सामने आ रही परेशानियों के संबंध में सहायता प्राप्त करने के लिए फोन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बुधवार दोपहर दो बजे से बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे के बीच कुल 760 लोगों ने फोन किया। इनमें से 43 कॉल राष्ट्रीय राजधानी से बाहरी क्षेत्रों से संबंधित थीं और इन लोगों को संबंधित पुलिस थाने से संपर्क करने को कहा गया।

अधिकारियों ने कहा कि 16 लोगों ने भोजन ओर पैसे नहीं होने के संबंध में संपर्क किया, ऐसे मामलों को सीधे मदद मुहैया कराने के मकसद से एक गैर सरकारी संगठन के पास भेज दिया गया।

वहीं, आठ लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी मामलों को लेकर हेल्पलाइन में कॉल किया और उचित मार्गदर्शन के जरिए उनकी समस्या को सुलझाया गया।

अधिकारियों ने कहा कि आवाजाही के लिए अनुमति पत्र प्राप्त करने के लिए करीब 557 कॉल आईं, जिन्हें दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर सीधे आवेदन करने को कहा गया।

उन्होंने बताया कि 24 घंटे उपलब्ध हेल्पालाइन नंबर पर पुलिस को शुक्रवार तक कुल 28,549 कॉल प्राप्त हुईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)