नयी दिल्ली, 27 मई देश में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) की बिक्री में जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में छह प्रतिशत का सुधार हुआ है, लेकिन पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में इसमें 12 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी।
कनफेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (सीआईएबीसी) द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार मार्च, 2020 तिमाही की तुलना में मार्च, 2021 तिमाही में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में आईएमएफएल की बिक्री में 40 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि दर्ज की गयी जबकि महाराष्ट्र और गोवा में यह क्रमश: 23 और 22 प्रतिशत था।
संगठन ने कहा, "कोविड-19 से जुड़े लॉकडाउन की वजह से बेहद खराब पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2020) के बाद भारत भर में बिक्री में सकारात्मक रुझान देखा गया जो हर तिमाही के साथ सुधरता गया और आखिरकार चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2021) में मजबूत प्रदर्शन के साथ साल का अंत हुआ।"
हालांकि, इस तिमाही में कुछ राज्यों में आईएमएफएल की बिक्री में कमी दर्ज की गयी। इनमें छत्तीसगढ़ (31 प्रतिशत), पश्चिम बंगाल (28 प्रतिशत) और राजस्थान (20 प्रतिशत) शामिल हैं।
सबसे ज्यादा 52 और 43 प्रतिशत कमी क्रमश: मेघालय और केंद्रशासित क्षेत्र दमन, दीव और सिलवासा में दर्ज की गयी।
दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे बाजारों में जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में क्रमश: दौ और चार प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी। असम में बिक्री की वृद्धि स्थिर रही।
पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में आईएमएफएल की कुल बिक्री 30.50 करोड़ केस (प्रति केस नौ लीटर) थी जो वित्त वर्ष 2019-20 से करीब 12 प्रतिशत कम है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)