गौतम बुद्ध नगर में लॉकडाउन में मिली रियायतों के बाद खुले शराब के ठेके

उप-सूचना निदेशक दिनेश गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार से देशी-विदेशी शराब की 391 दुकानें खोली जा रही हैं. उन्होंने बताया कि 39 थोक दुकानें तथा सेना की छह कैंटीन में स्थित शराब की दुकानों को खोलने का भी आदेश दिया गया है.

शराब ( फोटो क्रेडिट- wikimedia Commons )

नोएडा: लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ रियायतें मिलने के बाद जनपद गौतम बुद्ध नगर में 391 देशी-विदेशी शराब, बीयर और मॉडल शॉप की दुकानें सोमवार से खुल गईं जबकि जनपद में स्थित छह सैन्य कैंटीन को भी खोलने का आदेश दिया गया है. उप-सूचना निदेशक दिनेश गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार से देशी-विदेशी शराब की 391 दुकानें खोली जा रही हैं. उन्होंने बताया कि 39 थोक दुकानें तथा सेना की छह कैंटीन में स्थित शराब की दुकानों को खोलने का भी आदेश दिया गया है.

सूचना निदेशक ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक ही शराब की दुकानें खुलेंगी. इन दुकानों के भीतर बैठकर शराब पीने की अनुमति होगी. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार से दुकान पर एक समय में पांच से अधिक ग्राहक नहीं होने चाहिए तथा प्रत्येक ग्राहक के बीच दो मीटर की दूरी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. साथ ही बताया कि ग्राहकों को खड़े होने के लिए 6-6 फुट की दूरी पर पांच गोले बनाने के आदेश दिए गए हैं. गुप्ता ने बताया कि फुटकर विक्रेता ग्राहकों को तय सीमा से अधिक शराब नहीं बेचेंगे तथा प्रत्येक ग्राहक को मास्क लगाकर ही दुकान पर आना होगा. यह भी पढ़ें: Lockdown 3.0: देश के कई हिस्सों में खुली शराब की दुकानें, उमड़ी भारी भीड़, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि नियमों की अनदेखी करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि सभी ठेकेदारों को साफ-सफाई की व्यवस्था भी करनी होगी. अधिकारी ने बताया कि जनपद में 34 निषिद्ध जोन हैं जहां पर पर शराब की बिक्री नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि शराब विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि है कि वे ज्यादा कीमतों पर शराब न बेचें. अगर कोई ऐसा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\