‘शेरनी’, ‘लूडो’ और ‘सोरारई पोटरू’ आईएफएफएम पुरस्कार के लिए नामांकित

विद्या बालन अभिनीत ‘शेरनी’, अनुराग बासु के निर्देशन वाली ‘लूडो’ और सूर्या अभिनीत ‘सोरारई पोटरू’ को इंडियन फिल्म फेस्टीवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) पुरस्कार 2021 में शीर्ष फिल्म पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है.

IFFM Awards (Photo Credits: Facebook)

मेलबर्न, 5 अगस्त : विद्या बालन अभिनीत ‘शेरनी’, अनुराग बासु के निर्देशन वाली ‘लूडो’ और सूर्या अभिनीत ‘सोरारई पोटरू’ को इंडियन फिल्म फेस्टीवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) पुरस्कार 2021 में शीर्ष फिल्म पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है.

पिछले साल के डिजिटल संस्करण की सफलता के बाद आईएफएफएम का 12वां संस्करण कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों की मौजूदगी के साथ और वर्चुअल, दोनों तरीकों से होगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा लॉकडाउन के कारण पुरस्कार समारोह का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया जाएगा. पुरस्कार समारोह के लिए नामांकन की जानकारी बृहस्पतिवार को दी गयी. यह भी पढ़ें : ‘हम दो, हमारे दो की सरकार’ के रहते युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता: राहुल गांधी

सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में मलयालम की ‘‘कायट्टम’’, ‘‘लूटकेस’’ और बंगाली फिल्म ‘‘ताशेर घावर’’ शामिल हैं. फिल्म निर्माता अजीतपाल सिंह की ‘‘फायर इन द माउंटेन्स’’ को सर्वश्रेष्ठ ‘इंडी फिल्म’ की श्रेणी में नामांकित किया गया है. इस फिल्म को हाल ही में सनडांस फिल्म फेस्टीवल 2021 में दिखाया गया था.

Share Now

\