देश की खबरें | भारत में कोविड-19 से अबतक संक्रमित हुए लोगों में दो प्रतिशत से भी कम उपचाराधीन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 17 जनवरी भारत में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,08,826 है जो अबतक देश में कोविड-19 की चपेट में आए कुल मरीजों की संख्या के दो प्रतिशत से भी कम है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को दी।

मंत्रालय ने इसका श्रेय रोजाना सामने आने वाले नए मामलों में तेजी से आई कमी को दिया।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ पहली बार भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों के मुकाबले दो प्रतिशत से भी कम (1.98 प्रतिशत) रह गई है।’’

बयान में कहा गया कि गत 10 दिन से लगातार रोजाना आने वाले संक्रमण के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम है।

मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक 1,01,96,885 मरीज ठीक हो चुके हैं जो उपचाराधीन मरीजों की संख्या के मुकाबले 99,88,059 अधिक है।

बयान में कहा गया कि गत 23 दिनों से भारत में कोविड-19 से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या 300 से कम है।

मंत्रालय ने कहा कि गत 24 घंटे में हुई 181 लोगों की मौतों में से 66.30 प्रतिशत मौत छह राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश में सीमित हैं।

भारत में रविवार को सामने आए 15,144 नए मामलों के साथ अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,05,57,985 हो गई जिनमें से 1,01,96,885 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जो कुल मरीजों का 96.58 प्रतिशत है।

मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 181 मौतों के साथ अबतक देश में 1,52,274 लोगों की जान इस महामारी में गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)