Leopard Enters Jaipur’s Hotel Room: जयपुर के एक होटल में तेंदुआ घुसा, कोई जनहानि नहीं; देखें वीडियो

प्रवक्ता के मुताबिक जिस कमरे में वह घुसा उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था. वन विभाग के बस्सी रेंजर पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि वयस्क नर तेंदुआ सुबह जंगल से घूमता हुआ होटल में घुस गया और कर्मचारियों के कमरे में पहुंच गया.

तेंदुआ (Photo Credits: YouTube)

जयपुर: जयपुर के एक हेरिटेज होटल में बृहस्पतिवार सुबह कर्मचारियों के एक कमरे में तेंदुआ घुस गया जिसके बाद वन विभाग और स्थानीय चिड़ियाघर की टीम ने उसे बेहोश कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया. होटल प्रशासन की ओर से वन विभाग को इस बारे में सूचित किया गया था. Blue Berry Samosa: मार्केट में आया नीले रंग का समोसा, Viral Video देख स्नैक लवर्स ने पकड़ लिया अपना माथा

होटल के प्रवक्ता ने बताया कि तेंदुआ सुबह होटल के प्रवेश द्वार से स्टाफ के कमरे जा घुसा. उन्होंने कहा कि तेंदुआ डरा हुआ प्रतीत हो रहा था और उसने किसी पर हमला नहीं किया.

प्रवक्ता के मुताबिक जिस कमरे में वह घुसा उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था. वन विभाग के बस्सी रेंजर पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि वयस्क नर तेंदुआ सुबह जंगल से घूमता हुआ होटल में घुस गया और कर्मचारियों के कमरे में पहुंच गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\