रावत को ‘‘बदनाम’’ करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए: कांग्रेस
कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार से मुलाकात की और पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को ‘‘बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ दुष्प्रचार’’ करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करने तथा कानूनी कार्रवाई की मांग की.
देहरादून, 13 जुलाई : कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार से मुलाकात की और पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को ‘‘बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ दुष्प्रचार’’ करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करने तथा कानूनी कार्रवाई की मांग की.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भाजपा नेताओं ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हरीश रावत पर बार-बार इस बात के लिए निशाना साधा कि उन्होंने उत्तराखंड में सत्ता में आने पर मुस्लिम विश्वविद्यालय बनाने का कथित रूप से वादा किया था, लेकिन वास्तव में रावत ने कभी ऐसा बयान नहीं दिया. यह भी पढ़ें : Maharashtra: पालघर के वसई इलाके में भूस्खलन, अब तक 2 लोगों को बचाया गया
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘झूठा प्रचार उनकी (हरीश रावत की) सामाजिक और राजनीतिक छवि खराब करने के लिए किया गया था.’’ उन्होंने कहा कि रावत ने आरोप का बार-बार खंडन किया, लेकिन इसके बावजूद भाजपा नेताओं ने उन्हें राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए इस कथित बयान का इस्तेमाल किया.