देश की खबरें | नेताओं को विरोधियों की भी आलोचना संयमित भाषा में करनी चाहिए: सचिन पायलट

जयपुर, 24 नवंबर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नेताओं को अपने प्रतिद्वंद्वियों की आलोचना भी संयमित में करनी चाहिए।

पायलट ने कहा कि उनके खिलाफ बहुत कुछ कहा गया है लेकिन उन्होंने अपना संयम नहीं खोने की कोशिश की।

पायलट की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने परोक्ष रूप से पायलट की ओर इशारा करते हुए कहा था, ‘‘गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है। पार्टी के लिए जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद 'शाही परिवार' की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल करके फेंक दिया जाता है।’’

इससे पहले दिन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट का एक वीडियो संदेश अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किया जिसमें वह लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं। गौरतलब है कि गहलोत 2020 के राजनीतिक संकट के दौरान पायलट के लिए ‘नकारा’ व ‘निकम्मा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं।

टोंक में मीडिया से बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने कहा कि जैसे-जैसे मतदान नजदीक आ रहा है, सचिन पायलट प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री गहलोत के ‘‘लाडले’’ बन गए हैं। इस पर पायलट ने कहा कि जनता का लाडला बनना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘लाडला अगर किसी को बनना है तो जनता का बनना चाहिए। त्याग, तपस्या, समर्पण सेवा और लगातार जनता के बीच में रहकर जो रिश्ता कायम होता है वो ही सबसे बडी पूंजी नेता की होती है।

पायलट ने कहा, ‘‘और मैं उसी दिशा में काम करा हूं। इसी प्रकार के मेरे संस्कार बचपन से हैं।’’

कांग्रेस नेता ने बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘‘बहुत कुछ कहा गया। बहुत से आरोप लगाए गए लेकिन मैंने अपना संयम ना खोने की...हमेशा जनता के बीच एक मर्यादित का प्रयोग करने की कोशिश की है।'

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)