UP Elections 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- सपा समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने कर ली है विदेश भागने की तैयारी

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पांच साल पहले लोगों को राज्य में बिजली नहीं मिलती थी. तब बिजली की जाति और मजहब हुआ करता था, तब बिजली आती भी नहीं थी. मगर भाजपा सरकार के शासन में बिना किसी भेदभाव के सबको बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि अब नौजवानों को रोजगार मिल रहा है और स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, यूनिवर्सिटी और मेडिकल कालेज बन रहे हैं.

सीएम योगी (Photo Credit : Twitter)

लखनऊ: महराजगंज (Maharajganj) जिले के सिसवा में विधानसभा क्षेत्र (Assembly constituency) में आयोजित चुनावी जनसभा (Election Rally) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में फिर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाने के रास्ते पर बढ़ चली है और यह अहसास होते ही सपा सहित विपक्षी नेताओं (Opposition Leaders) ने विदेश भागने की तैयारी कर ली है.'' उन्‍होंने दावा किया कि ''कोई ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) जाने की फिराक में है तो कोई नेपाल (Nepal) भागने की तैयारी में है." UP Election 2022: यूपी में पांचवे चरण के लिए वोटिंग, शाम 5 बजे तक 53.98% मतदान

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने बाबा मुख्‍यमंत्री (योगी आदित्‍यनाथ) को वापस उनके घर गोरखपुर भेजने का मन बना लिया है. मुख्यमंत्री ने पैकर्स एंड मूवर्स को बुलाया है और गोरखपुर की हवाई यात्रा का टिकट भी खरीद लिया है.

योगी ने दावा किया कि भाजपा का नारा 'सबका साथ, और सबका विकास' है जबकि सपा का नारा 'सबका साथ लेकिन सिर्फ सैफई खानदान का विकास' है. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर गरीबों की जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती रहेगी और देश प्रदेश की सुरक्षा के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पांच साल पहले लोगों को राज्य में बिजली नहीं मिलती थी. तब बिजली की जाति और मजहब हुआ करता था, तब बिजली आती भी नहीं थी. मगर भाजपा सरकार के शासन में बिना किसी भेदभाव के सबको बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि अब नौजवानों को रोजगार मिल रहा है और स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, यूनिवर्सिटी और मेडिकल कालेज बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि महराजगंज में भी मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला सरकार ने किया है.

मुख्यमंत्री ने दावा किया "एक बार फिर भाजपा 300 पार के लक्ष्य को पूरा कर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में चल रही प्रचंड आंधी और सुनामी को देखकर कह सकता हूं कि भाजपा एक बार फिर 10 मार्च को तीन सौ पार का लक्ष्य प्राप्त करेगी."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs ENG 2025, Eden Gardens Pitch Stats: कोलकाता में खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20, मैच से पहले जानें के एडेन गार्डन की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

AUS W vs ENG W 2nd ODI 2025 Key Players To Watch Out: ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम आयरलैंड महिला दूसरे वनडे मुकाबले ये खिलाड़ी मचाएंगे कोहराम, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी निगाहें

AUS W vs ENG W 2nd ODI 2025 Mini Battle: इंग्लैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरे वनडे की मिनी बैटल्स जो बदल सकते हैं मैच का रुख, जानें कौन किसे करेगा चित?

AUS W vs ENG W 2nd ODI 2025 Preview: दूसरे वनडे में इंग्लैंड से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\