हैदराबाद, 6 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुरलीधर राव ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की पार्टियों के नेता अयोध्या के राम मंदिर मुद्दे पर ऐसे समय में भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं जब दुनिया भर में भारतीय और हिंदु समुदाय के लोग 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन के नेता बहुसंख्यक हिंदू जनता का अपमान करने जैसा व्यवहार कर रहे हैं.
राव ने दावा किया कि भड़काऊ बयानबाजी के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित इसके शीर्ष नेताओं का कोई बयान नहीं देना एक सवाल खड़ा करता है. यह हिंदू विरोधी और बहुसंख्यक विरोधी राजनीति को बढ़ावा देने की कोई गहरी साजिश है. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu Jallikattu Event Video: तमिलनाडु में साल के पहले जल्लीकट्टू खेल की हुई शुरुआत, 500 बैल ले रहे हैं हिस्सा
उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास ने दलगत भावना से ऊपर उठकर समाज को एकजुट करने का आह्वान किया है. वहीं, भाजपा भी पूरे देश को इस अवसर से जोड़ने के आह्वान में शामिल हो रही है.