देश की खबरें | पंजाब के मोहाली में राजमार्ग पर लूटपाट करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

चंडीगढ़, 17 नवंबर पंजाब के मोहाली में राजमार्ग पर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना को लेहली गांव के पास एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि सतप्रीत सिंह उर्फ ​​सत्ती नामक इस आरोपी के पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एसएएस नगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजमार्ग पर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना सतप्रीत सिंह उर्फ ​​सत्ती को लेहली गांव के पास एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।’’

पुलिस के मुताबिक यह गिरोह अंबाला-डेरा बस्सी राजमार्ग पर वाहनों को निशाना बनाता था तथा पंजाब और हरियाणा में डकैती की कई घटनाओं में भी शामिल था।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि यह गिरोह तीन और 10 नवंबर को देर रात हुई लूट की दो घटनाओं में भी शामिल था, जहां उसने बंदूक की नोक पर नकदी, मोबाइल फोन और सोने के आभूषण छीन लिए थे।

यादव ने कहा, “उसके सहयोगियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तारी करने के लिए जांच जारी है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)