Lava 5G Smartphone: लावा 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला पहला भारतीय ब्रांड बना

घरेलू मोबाइल फोन कंपनी लावा इंटरनेशनल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 5जी स्मार्टफोन पेश करने वाला पहला भारतीय ब्रांड बन गया है. स्मार्टफोन को 'अग्नि' नामक ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया है.

Lava Smartphone (photo credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 9 नवंबर : घरेलू मोबाइल फोन कंपनी लावा इंटरनेशनल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 5जी स्मार्टफोन पेश करने वाला पहला भारतीय ब्रांड बन गया है. स्मार्टफोन को 'अग्नि' नामक ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन भारत में लावा द्वारा विकसित किया गया है और इसका निर्माण उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित कंपनी के कारखाने में किया जा रहा है.

लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष और व्यापार प्रमुख सुनील रैना ने लॉन्च के मौके पर पीटीआई- से कहा, ‘‘अग्नि को लॉन्च करने का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को एक भारतीय कंपनी द्वारा भारत में बने 5जी स्मार्टफोन का विकल्प देना है. यह भी पढ़ें : Galaxy Flagship Smartphones: भारत में अब आगामी सैमसंग गैलेक्सी फोन को प्री-रिजर्व कर सकते हैं यूजर्स

हम लोगों के सामने यह साबित करना चाहते थे कि एक भारतीय ब्रांड हो सकता है जो प्रौद्योगिकी उन्मुख हो.

Share Now

\