
लातेहार, चार दिसंबर झारखंड की लातेहार पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के सिरम भगिया टोला में छापेमारी कर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो नक्सलियों को शुक्रवार को एके-47 राइफल सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद के साथ दबोचा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौके से पुलिस ने एके-47 राइफल समेत अनेक हथियार, गोला-बारूद और लेवी के रुपये भी बरामद किये।
यह भी पढ़े | Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, राज्य के भिखारियों को देगी रोजगार.
पुलिस की पकड़ में आए दोनों नक्सलियों की पहचान मनोज तुरी और जितेंद्र टाना भगत के रूप में की गई। इस छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से भाग रहे नक्सली कमांडर प्रदीप गंझू का एके-47 और पिट्ठू बैग, संतोष गंजू, बिहारी गंझू और एक अन्य उग्रवादी के पास से गिरी पिस्तौल, मैगजीन, गोलियां, मोबाइल, नक्सली पर्चा, सुजीत सिंह व मयंक सिंह के नाम से लिखा धमकी भरा पर्चा आदि बरामद किया।
पुलिय ने बताया कि छापेमारी के दौरान प्रदीप गंझू समेत चार नक्सली मौके से भागने में सफल रहे।
लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि भागते समय उग्रवादियों ने पुलिस बल पर गोलीबारी भी की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में 24 राउंड गोली चलाई। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी अंधेरे का लाभ लेकर जंगल में भागने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तुरी और भगत ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि पिछले कुछ दिनों से वे लोग बालूमाथ और पिपरवार थाना क्षेत्र में कोयला कारोबारियों से रंगदारी की मांग करते थे।
तुरी (22) चंदवा थाना क्षेत्र के ढोठी गांव का और भगत मैक्लुस्कीगंज के बघमरी गांव का रहने वाला है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)