Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन पर महाराष्ट्र में कल राजकीय शोक और सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
लता मंगेशकर (Photo Credit: FB)

 Lata Mangeshkar Death:  महाराष्ट्र सरकार ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन के बाद उनके सम्मान में सोमवार को एक दिन के राजकीय शोक और सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. बानबे वर्षीय मंगेशकर का निधन रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में हुआ. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में एक दिन के राजकीय शोक और सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है.

कोविड-19 के हल्के लक्षणों और संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मंगेशकर को आठ जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वहां डॉक्टर प्रतीत सामदानी और उनकी टीम ने गायिका का इलाज किया.  यह भी पढ़े: Lata Mangeshkar Dies at 92: लता मंगेशकर के निधन पर महाराष्ट्र में कल एक दिन के लिए अवकाश घोषित

गायिका की सेहत में सुधार आने के बाद जनवरी में उन्हें वेंटिलेटर से हटाया गया था, लेकिन शनिवार को फिर से उनकी सेहत बिगड़ने लगी। उन्होंने रविवार सुबह अंतिम सांस ली.