Jharkhand: झारखंड के लोहरदगा से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
(Photo Credit Pixabay)

लोहरदगा (झारखंड), 1 मार्च: लोहरदगा के पुतरार के जंगलों से नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. लोहरदगा की पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा ने बताया कि पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुतरार के जंगल से नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखा गया करीब 175 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है.

राज्य में 8 फरवरी से नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अब तक 10 बार सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है. इस दौरान एक शीर्ष नक्सली कमांडर मारा गया है एवं अनेक कमांडरों समेत नौ नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़ें : Jharkhand: तूफान की वजह से पलटी नाव, अब तक 5 लोगों को बचाया गया, 12 अभी भी लापता

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 24 आधुनिक हथियार जिनमें इंसास, एसएलआर, 315 बोर की राइफल, 315 बोर की राइफल, 303, एलएमजी, सेमी ऑटोमेटिक राइफल जैसे हथियार और 1676 गोलियां बरामद की हैं.