जम्मू, 4 सितंबर : जम्मू में रातभर बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कई जगहों पर हुए भूस्खलन की वजह से 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कैफेटेरिया और मेहद पर पहाड़ों से पत्थर गिरने और भूस्खलन होने के कारण यातायात रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि भूस्खलन की ताजा घटनाएं रातभर बारिश के कारण हुईं. अधिकारियों के मुताबिक, राजमार्ग पर यातायात की बहाली के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हर मौसम में खुली रहने वाली यह सड़क कश्मीर को शेष भारत से जोड़ती है. यह भी पढ़ें : Karnataka Heavy Rain: कर्नाटक में 9 सितंबर तक भारी बारिश के आसार
रविवार सुबह साढ़े आठ बजे खत्म हुई 24 घंटे की अवधि में जम्मू में 95.7 मिलीमीटर, ऊधमपुर में 92.6 मिलीमीटर और कठुआ में 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, कटरा में 14 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग ने केंद्र-शासित क्षेत्र में अगले 48 तक कई स्थानों पर बारिश होने की आशंका जताई है.