Eastern Uganda Villages Landslide: पूर्वी युगांडा के गांवों में भूस्खलन से 40 घर नष्ट, 13 लोगों की मौत
Representational Image | PTI

नैरोबी (केन्या), 28 नवंबर : पूर्वी युगांडा में भूस्खलन के कारण छह गांवों में 40 घर नष्ट हो गए और कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. राहत अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. युगांडा रेडक्रॉस सोसाइटी ने कहा कि 13 शव बरामद कर लिए गए हैं और बचाव कार्य जारी है.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकारियों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या 30 तक हो सकती है. बुधवार रात भारी बारिश के चलते पर्वतीय जिले बुलाम्बुली में भूस्खलन हुआ. यह भी पढ़ें : उच्चतम न्यायालय ने छत्तीसगढ़ की महिला सरपंच को बहाल करने का आदेश दिया

इस बीच, बुधवार को पाकवाच पुल के जलमग्न होने के बाद नील नदी में चलाए गए बचाव अभियान के दौरान दो नौकाएँ पलट गईं.