देश की खबरें | नागालैंड के कोहिमा और दीमापुर शहरों में लगातार बारिश से भूस्खलन और बाढ़

कोहिमा, पांच जुलाई नागालैंड की राजधानी कोहिमा और वाणिज्यिक केंद्र दीमापुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई निचले इलाकों में भूस्खलन और जलभराव हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि कोहिमा में मृदा एवं जल संरक्षण विभाग की सुरक्षा दीवार शुक्रवार को गिर गई, जिसके बाद शनिवार को पुलिस मुख्यालय में भी ऐसी ही घटना घटी।

उन्होंने बताया कि इन घटनाओं में कम से कम चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।

पूरे दिन भारी बारिश के कारण कोहिमा शहर के कई इलाकों में व्यापक जलभराव हो गया, जिससे सामान्य जनजीवन बाधित हो गया।

दीमापुर में निचले इलाकों में बाढ़ के कारण यातायात में भारी बाधा उत्पन्न हो गई।

इस बीच, दीमापुर के उपायुक्त और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष ने सार्वजनिक परामर्श जारी कर निवासियों को लगातार बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने के बढ़ते खतरे को देखते हुए नदियों और नालों से दूर रहने की चेतावनी दी है।

डीडीएमए ने बढ़ते जल स्तर का हवाला देते हुए जनता से नदी के किनारे मछली पकड़ने, पिकनिक मनाने या किसी भी अन्य गतिविधि में शामिल होने से बचने का आग्रह किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)